हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।
1. तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ
2. पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
3. चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
4. वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) समूह शब्द
(B) संयुक्त शब्द
(C) वर्णमाला
(D) इनमें से कोई नहीं
5. क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?
(A) संयुक्त व्यंजन
(B) उष्म व्यंजन
(C) तवर्गीय व्यंजन
(D) इनमें से कोई नहीं
6. पुस्तक कौन-सा शब्द है ?
(A) तद्भव
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) विदेशज
6. पुस्तक कौन-सा शब्द है ?
(A) तद्भव
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) विदेशज
7. आग कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
8. पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) इनमें से कोई नहीं
9. टेबुल कौन-सा शब्द है ?
(A) देशज
(B) तद्भव
(C) विदेशज
(D) इनमें से कोई नहीं
10. नाक कौन-सा शब्द है ?
(A) योगिक
(B) रूढ़
(C) योगरूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
11. फूल कौन-सा संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक
12. ईमानदारी कौन-सा संज्ञा है ?
(A) यक्तिवाचक
(B) भाववाचक
(C) समूहवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
13. लंबोदर कौन-सा शब्द है ?
(A) रूढ़
(B) योगिक
(C) योगरूढ़
(D) ये सभी
14. सोना कौन-सा संज्ञा है ?
(A) भाववाचक
(B) समूहवाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
15. मैं कौन-सा पुरुष है ?
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
16. 'आप' कौन-सा सर्वनाम है ?
(A) निश्चयवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) निजवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
17. पुष्प कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
18. खयाल कौन-सा शब्द है ?
(A) देशज
(B) विदेशज
(C) तद्भव
(D) इनमें से कोई नहीं
19. तेंदुआ कौन-सा शब्द है ?
(A) देशज
(B) विदेशज
(C) तत्सम
(D) इनमें से कोई नहीं
20. 'गोल' विशेषण है ?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
21. 'कोई' विशेषण है ?
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
22. 'तुम जा रहे हो' ये कौन-सा काल है ?
(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं
23. नाक कौन-सा लिंग है ?
(A) पुलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
24. समास कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
25. नवयुवक कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
26. प्रतिदिन कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वंद्व
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु
27. देशभक्ति कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
28. नीलकंठ कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
29. पाप-पुण्य कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद्व
(D) इनमें से कोई नहीं
30. दोपहर कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) द्विगु समास
31. 'मैं आज नहीं पढूँगा' कौन-सा वाक्य है ?
(A) निषेधवाचक वाक्य
(B) विधिवाचक वाक्य
(C) आज्ञावाचक वाक्य
(D) संकेतवाचक वाक्य
32. 'ओह! यह पिट ही गया' कौन-सा वाक्य है ?
(A) विधिवाचक वाक्य
(B) विस्मयवाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
33. 'यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ' कौन-सा वाक्य है ?
(A) विस्मयवाचक वाक्य
(B) आज्ञावाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) निषेधवाचक वाक्य
34. 'तुम अपने काम में सफल रहो' कौन-सा वाक्य है ?
(A) इच्छावाचक वाक्य
(B) सन्देहवाचक वाक्य
(C) विधिवाचक वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
35. 'रसभरा' कौन-सा तत्पुरुष समास है ?
(A) कर्म-तत्पुरुष
(B) करण-तत्पुरुष
(C) संप्रदान-तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
36. 'स्वर्गप्राप्त' कौन-सा तत्पुरुष समास है ?
(A) कर्म-तत्पुरुष
(B) करण-तत्पुरुष
(C) संप्रदान-तत्पुरुष
(D) संबंध-तत्पुरुष
37. 'यथासंभव' कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
38. 'वीणापाणि' कौन-सा समास है ?
(A) करण-तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) द्वंद्व समास
39. 'दुअन्नी' कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) द्विगु समास
40. पदबंध कितने प्रकार है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
41. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
(A) एकत्र
(B) नीरस
(C) मंत्रीमंडल
(D) योगिराज
42. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
(A) सप्ताहिक
(B) वीणा
(C) वाष्प
(D) सिंदूर
43. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
(A) ईर्ष्या
(B) अनुकूल
(C) आशीर्वाद
(D) नछत्र
44. निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) वायुसखा
(B) हुताशन
(C) विभावसु
(D) विपथगा
45. निम्नलिखित में से इच्छा का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) लिप्सा
(B) कामना
(C) यातना
(D) स्पृहा
46. निम्नलिखित में से पानी का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) अंबु
(B) सर
(C) मेघपुष्प
(D) नीर
47. निम्नलिखित में से घर का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) पावक
(B) सदन
(C) शाला
(D) निकेतन
48. विशेषण कितनें प्रकार के होते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 3
49. सर्वनाम कितनें प्रकार के होते हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
50. उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7
0 Comments